Topic on Extension talk:ExternalGuidance/Flow

स्थापित करने से पहले चौपाल पर समुदाय से अनुमति ले

1
अनिरुद्ध कुमार (talkcontribs)

ऐसा प्रतीत हो रहा है फाउंडेशन इसे किसी भी प्रकार हिंदी विकिपीडिया पर स्थापित करने की कोशिश में है। पहले समुदाय से अनुमति लेने के बाद ही इसे स्थापित करने का प्रयास करें अन्यथा यह प्रयास हिंदी विकि समुदाय और परियोजना के लिए घातक साबित होगा। इस पृष्ठ का निर्माण भी अनुवाद करके बनाया गया है जो बेहद खराब अनुभव देने वाला है। इस तरह के अनुवाद के लिए एक्सटेंशन स्थापित करने से पहले समुदाय की चिंताओं का समाधान आवश्यक है। इससे पहले इस एक्सटेंशन को हिंदी विकि पर स्थापित करने का हिंदी समुदाय द्वारा विरोध किया जाना निश्चित है। ~~~~

Reply to "स्थापित करने से पहले चौपाल पर समुदाय से अनुमति ले"